विधायक तेजपाल नागर ने  किया मेक ओवरस अकैडमी का उद्घाटन

विधायक तेजपाल नागर ने  किया मेक ओवरस अकैडमी का उद्घाटन

दर्शन शर्मा (आज का मुद्दा)

ग्रेटर नोएडा। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने आज रविवार को दादरी रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के  पास प्रियंका ब्यूटी पार्लर एवं मेकओवर्स अकैडमी का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।


विधायक जी ने कहा कि दादरी में मेकओवरस एकेडमी की शुरुआत हुई है अब दादरी के बच्चों को ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के लिए ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी एकेडमी के ऑनर प्रियंका को बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि आपने दादरी में अच्छी पहल की है

मेक ओवरस अकैडमी प्रियंका ने विधायक जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया की अपने कीमती समय में से समय आपने हमारी इस एकेडमी के लिए समय दिया इस मौके पर अमृता सतेंदर रूपवास ,प्रिंस ,बबलू ,आदि लोग मौजूद रहे।